क्राइमबिहार

227 पर बाइक सवार लुटेरे ने पीएनबी संचालक को पिस्तौल दिखाकर रुपए लूटने में जख्मी, इससे पूर्व में कई संचालक के साथ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / लदनिया थाना क्षेत्र के जोगिया चौक से पूर्व पेट्रोल पंप के पास न 227 पर बाइक सवार लुटेरे ने पीएनबी के संचालक ब्रजेश कुमार से पिस्तौल का भई दिखाकर रुपए चीन के लिए बाइक को घेरा सड़क पर लुटेरे के बीच जमकर उठापटक भी हुई और पुलिस गाड़ी एवं ग्रामीणों को आते देख  लुटेरे ने बाइक से भाग निकला।

संचालक ब्रजेश कुमार लदनिया थाना के  नवटोली गांव का रहने वाला है जो जोगिया चौक पर पीएनबी का संचालक है ।सीएससी संचालक का इलाज जयनगर के एक निजी क्लीनिक में हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक सीएससी संचालक ब्रजेश कुमार ने करीब 3:00 बजे पीएनबी लदनिया शाखा से योगियों चौक स्थित सीएससी सेंटर लौट रहा था।  लुटेरे ने लदनिया बाजार से बाइक सवार ब्रजेश कुमार को पीछा किया, सड़क लुटेरे ने ग्रामीण को देख कर भाग गए। पेट्रोल पंप के पास लुटेरे ने सीएससी संचालक का बाइक आगे से घेर लिया ।

बतादे कि एक वर्ष पूर्व सड़क लुटेरे ने झलौन सड़क पर पिपराही गांव के सीएससी संचालक प्रमोद कुमार चौधरी को पिस्तौल दिखाकर जख्मी कर चार लाख रुपए लूटकर भाग गए थे फिर लक्ष्मीनिया गांव में बाइक सवार लुटेरे ने कहरवा गांव के पीएनबी लदनिया के सीएससी संचालक अरविंद कुमार पंडित को फायरिंग करने लगे वे बाल – बाल बच गए।  आज फिर सीएससी संचालक ब्रजेश कुमार पर किया गया।