मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना (सात निश्चय पार्ट-2) के तहत जिले के कृषको से आवेदन10पॉप
पटना /मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना (सात निश्चय पार्ट-2) के तहत जिले के कृषको से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने कीअंतिम तिथि 15.01.2025
1. योजना का लाभ लेने हेतु महत्वपूर्ण शर्ते:-
(i) 4-6 इंज व्यास के निजी नलकूप पर अनुदान (15 से 70 मीटर गहराई तक)
(ii)2 – 5 HP के मोटर पम्प परअनुदान
(iii) योजना का लाभ लेने हेतु कृषि योग्य भूमि की अनिवार्यता
(iv) अनुदान का भुगतान दो चरणो में आधर लिंक बैंक खाता में DBT के माध्यम से किया जायेगा
(v) एक कृषक को एक बारही अनुदान का लाभ
2. आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेजो की सूचि:-
(i) आधार कार्ड
(ii) जाति प्रमाण पत्र
(iii) Online निर्गत भू-धारकता प्रमाण-पत्र (LPC) वितिय वर्ष-2023-24/2024-25 (कृषिकों के स्वंय के नाम
से भू-धारकता प्रमाण-पत्र नही हाने की स्थिति में परिवार के मुखिया के नाम से निर्गतभू-धारकता प्रमाण-
पत्र के साथ ही सरपंच द्वारा निर्गत परिवारिक सूची (वंशावली) के आधार पर आवेदन मान्य किया जायेगा।
एक भू-धारकता प्रमाण-पत्र पर एक बार ही अनुदान दिया जायेगा।
(iv) आवेदक का फोटो
(V) निजी नल कूप स्थल का फोटो
3. अनुदान की राशि
सामान्य वर्ग
बेरिंग प्रति मीटर (15 से 70 मीटर तक) – 600/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 2 HP – 10000/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 3 HP – 12500/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 5 HP – 15000/-रुपया
पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग
बेरिंग प्रति मीटर (15 से 70 मीटर तक) – 840/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 2 HP – 14000/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 3 HP – 17500/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 5 HP – 21000/-रुपया
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग
बेरिंग प्रति मीटर (15 से 70 मीटर तक) – 960/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 2 HP – 16000/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 3 HP – 20000/-रुपया
मोटर पम्पसेट (प्रति मीटर) 5 HP – 24000/-रुपया
ऑनलाईन आवेदन करने हेतु qhttps://mwrd.bih.nic.in के लिंक पर जाये।इच्छुक किसान 15.01.2025 तक आवेदन कर सकते है।
अधिक जानकारी या सहायता के लिए -0612-2215605/06 या कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाई प्रमंडल, मधुबनी-9973320497 नंबर परकरे संपर्क।

