बिहारक्राइमबड़ी खबरे

SSB ने 2400 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं वाहिनी, जयनगर ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की। वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में सीमा चौकी पिपरौन के जवानों ने एक अभियान के दौरान 2400 बोतल नेपाली शराब, छह साइकिलें और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

सीमा चौकी पिपरौन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 284/20 से लगभग 800 मीटर भारतीय क्षेत्र में रात्रि नाका ड्यूटी पर तैनात रहते हुए यह कार्रवाई की। रात 1:30 बजे, कुछ संदिग्ध लोग साइकिलों पर सामान लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र की ओर आते दिखाई दिए। जवानों को देखते ही तस्कर साइकिल और सामान छोड़कर भागने लगे।

एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया। अंधेरे का फायदा उठाकर कई तस्कर फरार हो गए, लेकिन एक तस्कर को मौके पर पकड़ लिया गया। जब्त किए गए सामान की जांच में 300 मिलीलीटर की 2400 बोतल देशी नेपाली शराब पाई गई।

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम श्रवण कुमार जिला मधुबनी बताय है।जप्त की गई शराब, साइकिलें और अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु हरलाखी थाना को सौंप दिया गया है।

एसएसबी का संदेश

कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान लगातार जारी हैं। सीमा पर सतर्कता को बढ़ाते हुए अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए एसएसबी प्रतिबद्ध है।