राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया, देखें पूरा लिस्ट
पटना/ बिहार विधानसभा के आसन्न चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि ट्रांसफर और पोस्टिंग में बीजेपी की पसंद को प्रमुखता मिली है। जिलों में अगड़ी जाति के अफसरों को तगड़ी पोस्टिंग मिली है। पिछड़ों को भी जगह दी गयी है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। प्रशासनिक फेरबदल को चुनाव तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इन जिलों में नये एसएसपी
गया-आनंद कुमार,पटना-अवकाश कुमार, मुजफ्फरपुर-सुशील कुमार,भागलपुर-हृदयकांत

इन जिलों में नये एसपी
अरवल-डा इनामुल हक मेंगनू ,बांका-उपेंद्रनाथ वर्मा , मधुबनी-योगेंद्र कुमार, कैमूर- हरिमोहन शुक्ला, वैशाली- ललितमोहन शर्मा,नवगछिया-प्रेरणा कुमार, सीतामढ़ी-अमित रंजन, अररिया-अंजनी कुमार, जमुई-मदन कुमार आनंद
पटना ग्रामीण- विक्रम सिहाग, पूर्वी पटना- के रामदास दरभंगा ग्रामीण-आलोक,भागलपुर नगर-शुभांक मिश्रा, गया नगर- रामानंद कुमार,मुजफ्फरपुर नगर-विश्वजीत दयाल

इन क्षेत्रों में नये डीआइजी
मुजफ्फरपुर – चंदन कुशवाहा, बेतिया-, मुंगेर -राकेश कुमार, बेगूसराय -आशीष भारती, हरि किशोर राय, शाहाबाद (डेहरी ऑन सोन) सत्य प्रकाश, पूर्णिया-प्रमोद कुमार, भागलपुर-विवेक कुमार ,दरभंगा-डा स्वप्ना गौतम मेश्राम

इन विभागों में नये डीआइजी
दलजीत सिंह अपराध अनुसंधान विभाग के डीआइजी बने हैं। रंजीत मिश्रा को बीएसएपी,पटना का डीआइजी बनाया गया है। संजय कुमार को साइबर क्राइम और आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग का डीआइजी बनाया गया है। विकास कुमार को एसवीयू का डीआइजी बनाया गया है। नवीनचंद्र झा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआइजी बनाया गया है। बाबूराम को डीआइजी (कार्मिक) पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। जयंत कांत को डीआइजी अपराध अनुसंधान बनाया गया है। सुधीर कुमार पोरिका को डीआइजी होमगार्ड बनाया गया है। राजेन्द्र कुमार भील को अपराध अनुसंधान विभाग का डीआइजी बनाया गया है।

कुंदन कृष्णन को एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार
एडीजीपी मुख्यालय कुंदन कृष्णन को एसटीएफ (अभियान) के एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अमित कुमार जैन एडीजीपी (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया है। अमृतराज को एडीजीपी (सुरक्षा) के पद पर तैनात किया गया है।
।

शालीन को आइजी आतंकवाद निरोधक दस्ता बनाया गया है। इनको आइजी सुरक्षा का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। राकेश राठी को आइजी तकनीकी सेवाएं एवं संचार बनाया गया है। राजेश कुमार को दरभंगा से हटाकर मानवाधिकार का आइजी बनाया गया है। विनय कुमार को आइजी एसटीएफ बनाया गया है। उनको आइजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार मिला है। पी कन्नन को पटना का रेल आइजी बनाया गया है।