Uncategorized

बलराम प्रसाद को पीजीटी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मिला रैंक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

मधुबनी/बीपीएससी द्वारा आयोजित पीजीटी (11वीं- 12वीं ) शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में बाबूबरही प्रखंड के छोरही गांव निवासी बलराम प्रसाद को शानदार सफलता मिली है। बीसी कोटि में उसे एक सौ चौबन रैंक मिला है। उनका जूलॉजी जंतु विज्ञान है। उसने प्रखंड का नाम रोशन किया है।

IMG 20241227 WA0028 बलराम प्रसाद को पीजीटी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मिला रैंक उसने अपनी सफलता का श्रेय माता , पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिनंदन प्रसाद यादव , पिता हरि नंदन प्रसाद यादव अवकाश प्राप्त शिक्षक,चाचा रघुवीर प्रसाद यादव अवकाश प्राप्त शिक्षा,जिजा मोहन कुमार यादव बिहार पुलिस,जिजा अखिलेश यादव,भाई कृष्ण कुमार यादव , सुर्य नारायण यादव अवकाश प्राप्त शिक्षक, बहन रीना यादव,संगीता यादव,
सरिता यादव ,रेखा यादव ,कविता यादव के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। समेत सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है।