क्राइमदेश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

नेपाली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा :SSB

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है ।

श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में सीमा चौकी पिपरौन के जवानों को बेलाघाट चैक पोस्ट पर ड्यूटि के दौरान गुप्त सूचना मिली की भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 287/15 के समीप तस्करी हो रही है । जिस पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए जवान बताई गयी जगह पर पहुचे तो वहाँ एक मोटर साईकिल रजी॰ संख्या – BR01CZ3477 लावारिस हालत में खड़ी थी । जवानों द्वारा छुपकर इंतजार किया गया तो 09:15 बजे एक व्यक्ति दो कार्टून लेकर भारत की सीमा में प्रवेश किया और दोनों कार्टून मोटरसाईकिल पर बांधने लगा, तभी जवानों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और सामान खोलकर दिखाने को कहा तो उनमें AC black नेपाली मदिरा (375 ML – 29 नग और 180 ML 24 नग) पायी गयी ।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गणेश कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता श्री विदेश्वर यादव, ग्राम – पिपरौन डिगयाटोल, जिला मधुबनी बताया ।

जब्त की गयी मदिरा, मोटरसाईकिल एवं अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा l

श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।