बिहार

घर से प्रेमी संग भागी नाबालिक युवती को SSB ने पकड़ा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी के आसूचना विभाग से गुप्त सूचना मिली की एक लड़का किसी नाबालिक लड़की को नेपाल ले जाकर शादी करने वाला है ।

आसुचना के आधार पर श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार बहाय सीमा चौकी पिपरौन के जवानों द्वारा चैक पोस्ट ड्यूटि के दौरान सघन चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान दिनांक 24/12/2024 को लगभग 12:15 बजे एक लड़का व लड़की नेपाल जाते हुए दिखाई दिये जिनको रोककर पूछताछ की तो लड़के ने अपना नाम अभिषेक कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता संभू राय, ग्राम – हनुमानगंज (मिश्रटोला) पोस्ट – लालबाग, जिला –दरभंगा (बिहार) बताया गया । लड़की ने अपना पता जिला दरभंगा बताया ।

उपरोक्त पकड़े गए युगल से पूछताछ के दौरान उन्हे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो लड़की के पास कोई पहचान पत्र नहीं पाया गया । लड़की के नाबालिक प्रतीक होने पर समवाय पिपरौन प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त द्वारा सूचना सर्वो प्रयास संस्थान, मधुबनी को मौके पर बुलाया गया, उनके द्वारा दोनों से गहन पूछताछ कर लड़की के घर संपर्क कर आधार कार्ड मंगवाया गया तो लड़की 15 वर्ष की पायी गयी । दोनों घर वालों को बिना बताए शादी करने नेपाल जा रहे थे ।बचाई गई नाबालिग लड़की और पकड़े गए व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने को सौंप दिया गया ।