एसएसबी एवं नेपाल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 450 बोतल नेपाली शराब (सौफ़ी) के साथ तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं बिहार पुलिस को संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी कामयाबी मिली है ।
श्री गोविन्द सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में सीमा चौकी पिपरौन एवं बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रात्रि नाका ड्यूटि के दौरान की गयी कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/03 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की और रात्रि 2310 बजे 01 व्यक्ति को बाईक पर बोरी रखकर भारत आते देखा । नाका पार्टी ने उसको रोककर सामान खोलकर दिखाने को कहा तो उसमें से नेपाली शराब सौफ़ी की 450 बोतल (300 ml) की बरामद हुई ।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम हरीश सिंह यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता श्री कामेश्वर यादव, ग्राम – सोठगाँव, थाना – हरलाखी, जिला मधुबनी बताया ।
जब्त की गयी मदिरा एवं अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
श्री गोविन्द सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।