जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महानारायण राय ने गजेंद्र कामत उर्फ गुड्डू कामत को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया
मधुबनी)जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महानारायण राय द्वारा ढंगा निवासी गजेंद्र कामत उर्फ गुड्डू कामत को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है
।श्री कामत ने इसके लिए शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, झंझारपुर के लोकप्रिय सांसद आर पी मंडल एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी को साधुवाद दिया है। ज्ञात हो कि इनके मनोनयन से पार्टी को धरातल स्तर पर मजबूती मिलेगी एवं संगठन को बल मिलेगा।
मौके पर जिला अध्यक्ष फूले भंडारी,केदार नाथ भंडारी, उमेश कामत, राजा चौधरी, दिगंबर मिश्रा, भरत चौधरी, अंशी कुमार प्रसाद, रामनरेश चौपाल, पुकार यादव, जयवंश कुमार राम, उदयकांत चौधरी, प्रभात रंजन आदि सैकड़ो लोगों ने बधाई एवं शुभकामना दी है।

