दृढ़ विश्वास, संकल्प शक्ति एवं साकारात्मक सोच से सफलता प्राप्त होती
बिहटा / आवासीय आदर्श विद्या निकेतन बिहटा के तत्वावधान में स्कूल की 25 वीं स्थापना दिवस तथा पौत्री शानवी के प्रथम जन्मोत्सव स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार की अध्यक्षता में धूम धाम से मनाईं गयी। विश्व गायत्री परिवार बिहटा द्बारा दीप यज्ञ एवं भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। उक्त अवसर पर शिक्षाविद् रंजय कुमार ने छात्र – छात्राओं से कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य एवं कठिन परिश्रम जरूरी है लक्ष्य से दिशा मिलती है और कठिन परिश्रम से अनुशासन के साथ लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है छात्रों के असफलता के दो कारण हैं पहला उचित मार्गदर्शन एवं तैयारी के प्रति गम्भीर नहीं होना।
छात्र संकल्प शक्ति, दृढ़ विश्वास एवं साकारात्मक सोच को जीवन में अपनाकर सफलता के सीढ़ी के रास्ते तय करें । संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता । तभी ईमानदारी पूर्वक सफलता अर्जित कर सकते हैं। अध्यक्षीय संबोधन में अरुण कुमार ने कहा कि मेरा विद्यालय किसी परिचय का मोहताज नहीं है यहां के सैकड़ों छात्र -छात्राए अच्छे-अच्छे पदों पर चयनित हो कर स्कूल का गौरवशाली इतिहास दुहरा रहें हैं वहीं गायत्री परिवार के अशोक मिश्रा, विजेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र जी ने मनमोहक दीप यज्ञ एवं भक्ति गीतों पर झुमा दिया। उपस्थित लोगों में अध्यक्ष श्याम नन्दन मिश्रा,शिक्षाविद् विनय सर, दिलीप कुमार, ब्रजेश कुमार, उदय सर,डीके सर, बिनोद कुमार, संकेश कुमार, एवं विकास कुमार ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार ने बारी बारी से सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।

