देश - विदेशक्राइमबड़ी खबरेबिहार

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अवैध तरीके से नेपाल ले जाए जा रहे रेडिमेंट कपड़े को पकड़ा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत वाहय सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके मे एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है । जवानों द्वारा रात्रि नाके के दौरान 284/31 के 50 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र में कुछ लोग सर पर बोरो में सामान ले जाते दिखाई दिये उनकी नजर एसएसबी के जवानों पर पड़ते ही सामान गिराकर बार्डर नजदीक होने का फायदा उठाकर नेपाल भाग गए । पकड़े गए माल को खोलकर जांच की गयी तो उसमें रेडिमेंट कपड़े थे । पकड़े गए इस सामान का विवरण इस प्रकार से है :-

01 . मफ़लर 191 नग
02. गरम टोपी – 2964 नग
03. गरम शाल – 224 नग
04. पैंट शर्ट कपड़ा – 22 नग
05. जुराब – 698 नग
06. साड़ी/धोती – 222 नग

जब्त किए गए सामान को सीमा शुल्क कार्यालय पिपरौन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।

श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।