48वीं वहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के जवानों ने 05 बोरा प्रतिबंधित लहसुन के साथ एक अभियुक्त को दबोचा
मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के जवानों ने सीमा पर भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में प्रतिबंधित लहसुन के साथ एक तस्कर को पकड़ा । भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 283/22 से लगभग 500 मीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के जवानो द्वारा विशेष गस्ती डयूटी के दौरान 11:05 बजे दो साईकिल सवारों को बोरे में कुछ सामान लाते हुए देखा । जैसे ही उनकी नजर एसएसबी के जवानों पर पड़ी तो वो दूर से ही साईकिल छोड़कर भागने लगे, जवानों द्वारा उनका पिछा किए जाने पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा दूसरा नेपाल भाग गया । पकड़े गए व्यक्ति को बोरा खोलकर दिखाने के लिए बोला गया तो उसमें से प्रतिबंधित लहसुन निकला ।
पूछताछ पर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना विवरण निम्न प्रकार से बताया है :-
रामविनय साहनी (उम्र-33 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय योगनी साहनी, गाँव-उमगांव, पुलिस स्टेशन- हरलाखी जिला मधुबनी (बिहार)जब्त की गई प्रतिबंधित लहसुन एवं 02 साईकिल को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है ।भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।

