बिहारकृषि

कई गांवों को मिलेगी सिंचाई सुविधा, योजना का 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण : D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में सुगरवे वीयर के अपस्ट्रीम में दाँये बाँध से नि:सृत अररिया लघुनहर के सेवापथ का पक्कीकरण एवं लाइनिंग कार्य तेजी से प्रगति पर है। योजनाओं के अंतरगत 1.68 KM में सेवापथ का पक्कीकरण एवं लाइनिंग कार्य किया जा चुका है।

जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का कार्य इसी वर्ष 19 फरवरी 2024 को शुरू हुआ था। करीब 10 माह में ही योजना की भौतिक प्रगति 96.00 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और इसे फरवरी 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। योजना के पूर्ण होने पर 619.19 एकड़ (250.58 हेक्टेयर) क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी, जिससे झंझारपुर प्रखंड के अररिया, ननियौती, खरौवा, रघुनंदनपुर आदि गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।