बिहार

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जावेद अनवर साहब की अध्यक्षता में आगामी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / अतिथि गृह मधुबनी के सभागार में दिन के 11:00 बजे से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जावेद अनवर साहब की अध्यक्षता में आगामी 14 दिसंबर 2024 के प्रस्तावित सम्मेलन शहर स्थित टाउन क्लब मैदान के प्रांगण में आयोजित है जिसकी तैयारी समिति की बैठक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष द्वारा पाग-दुपट्टा एवं फूल के माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल यू0 के वरिष्ठ नेत्री जिला पार्षद सईदा बानो ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने दिल पर हाथ रखकर कहे की 2005 से पहले का बिहार एवं 2005 के बाद का बिहार में अल्पसंख्यको को अपनी स्थिति में कितना फर्क महसूस हुआ है। 2005 से पहले अल्पसंख्यक समाज को कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए पदाधिकारीयों के आगे- पीछे करना पर रहा था लेकिन 2005 के बाद पूरे बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम विकास पुरुष नीतीश कुमार जी ने करवाया। आज आपके बच्चों के शिक्षा से जोड़ने के लिए तालिमी मरकज का बहाली करवाया। आपके रोजी-रोटी के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना लाया। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में आकर 14 दिसंबर के सम्मेलन को सभी अल्पसंख्यक भाई मिलकर सफल बनाने का काम करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल यू के जिला अध्यक्ष फूले भंडारी ने कहा कि नीतीश कुमार जब से सतासीन हुए हैं तब से अल्पसंख्यक भाइयों के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण काम किया। आज पटना के हज भवन हो या अंजुमन इस्लामिया भवन यह सभी काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया। देश के पूर्व राष्ट्रपति “डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी” का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करवाया। आज पूरे देश में शांति एवं भाईचारा का माहौल बिहार प्रदेश में है। मैं यहां आए हुए सभी अल्पसंख्यक भाई- बहनों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 14 तारीख 2024 के प्रस्तावित सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जावेद अनवर साहब ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए जितना काम किए हैं आज तक बिहार में कभी नहीं किया गया था। इस काम के लिए हम अल्पसंख्यक समाज के लोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का सदैव ऋणी रहेंगे।आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अल्पसंख्यक समुदाय से इतनी भागीदारी होगी कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय होगा। आप सभी साथियों से मैं निवेदन करना चाहता हूं कि आप अभी से सम्मेलन की तैयारी में लग जाए एवं इस शानदार- जानदार सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर रिजवान हसन रोमी ने 100 समर्थकों के साथ अपने पुराने घर में वापसी किया एवं जनता दल यू0 की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जहिर परसौनवी, रजा अली, जहिर मलमली, अहमद हुसैन, अनिसुर रहमान, तौहीद आलम,जाहिद नैयर,मो मुस्तकीम राईन, अजहरुद्दीन, मोहम्मद फारूक, मोहिउद्दीन नदफ, अब्दुल सुभान सितारे,अब्दुल कलाम, मोहम्मद शमीम,नवाब अख्तर, निखत परवीन, ख्वाजा फखरुद्दीन, ताहिर आलम, नुरुल होदा, प्रभात रंजन, भरत चौधरी, रामभरोस राय, गुलाब शाह, राजा चौधरी, उदयकांत चौधरी, मोहम्मद हीरा शेख, मोहम्मद सज्जाद, मो शकील अहमद, अब्दुल कलाम सहित सैकड़ो साथी उपस्थित थे।