बिहारदेश - विदेशबड़ी खबरे

किसान जो दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं उन पर केन्द्र की मोदी सरकार यू पी की योगी सरकार राज्य दमन से बाज आए अन्यथा बड़े किसान आंदोलन के लिए तैयार रहे :राजा राम सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व काराकाट के सांसद कॉमरेड राजा राम सिंह* दिल्ली लौटने के क्रम में अखिल भारतीय किसान महासभा के पटना राज्य कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय किसान महासभा जायज मांगों के साथ पंजाब से दिल्ली प्रदर्शन के लिए जा रहे किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर, और यू पी नोएडा से दिल्ली जा रहे किसानों को गाजीपुर बॉडर पर रोके जाने उन पर लाठी चार्ज कर घायल करने,उनकी गिरफ्तारी करने और आशु गैस के गोले बरसाने कि कड़ी निंदा करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार , यूपी की योगी सरकार और हरियाणा की सरकार को चेतावनी दी कि सरकारें किसानों के आंदोलन पर दमन करने से बाज आए अन्यथा बड़े किसान आंदोलन को तैयार रहे ! उन्होंने किसानों के विरोध के लोकतात्रिक अधिकार की बहाली की मांग की है।

उन्होंने पंजाब हरियाणा बॉर्डर को दो दुश्मन देशों के बॉर्डर की तरह सील करने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बॉर्डर को तत्काल खोलने की मांग कि किसान मोदी सरकार द्वारा किसानों से किए वायदे को पूरा कराने की मांग कर रहे हैं,जबकि केन्द्र ,हरियाणा और यू पी सरकार किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है । उन्होंने चेताया कि सरकार इस गलत फहमी में न रहे कि सिर्फ कुछ संगठनों के द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन को कुचल कर वह किसान आंदोलन को दबा देंगी । देश का किसान अपनी मांगों को लेकर सजग, सचेत और क्रमबद्ध आंदोलन में है और वे अपनी मांगों को ले के रहेंगे ।

उन्होंने प्रेस को यह बताया कि संसद में बिहार से संबंधित सोन नहर प्रणाली के जीर्णोद्धार ,उसके टेल एंड तक पानी और सोन नदी को बचाने के लिए स्थाई जल संचयन हेतु चीर प्रतीक्षित कदवन डैम के निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया है साथ ही कृषि सिंचाई को लेकर बने संसदीय कमिटी के बैठक में भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने प्रस्तावित बिहटा – बारुन रेल लाइन की मांग को भी प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने केन्द्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि ये सरकार कारपोरेट के इशारे पर लगातार कृषि बजट को कम करती जा रही है ।किसान इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे ,
इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह भी मौजूद थे ।