बिहार

जिलास्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति (दिशा ) की बैठक में कई दिशा निर्देश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

जिले के सभी पंचायत में बनेगा खेल मैदान, निर्माण को लेकर स्थल चिन्हित जिले में खेल प्रतिभाओ को मिलेगा बढ़ावा 

सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत एवम सुझाव को गंभीरता से लेकर उसपर त्वरित करवाई होगी- जिलाधिकारी।

मधुबनी/ सांसद सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति रामप्रीत मंडल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार मधुबनी में दिशा की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा की गई। इसी क्रम में उपविकास आयुक्त ने बताया कि 12 मनरेगा भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है आठ मनरेगा भवन का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के लगभग 60 प्रतिशत मानव दिवस का सृजन कर लिया गया है । उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के सभी पंचायत में खेल मैदान की उपलब्धता को लेकर 394 स्थान का चयन कर लिया गया है। गौरतलब हो कि मनरेगा योजना के तहत जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जाना है, जहां वालीबाल,बास्केटबाल, रनिंग ट्रैक,बैडमिंटन आदि खेल की व्यवस्था होगी,जिससे जिले में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा।

IMG 20241207 WA0032 जिलास्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति (दिशा ) की बैठक में कई दिशा निर्देशजिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई एवं माननीय अध्यक्ष द्वारा इसकी सतत निगरानी के भी निर्देश दिए गए। इसके पूर्व माननीय सांसद सह अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं सक्रिय प्रयास से जिले के विकास में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जिले की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अच्छे वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी समस्याओं को रखने एवं उनके बहुमूल्य सुझाव के लिए धन्यवाद भी दिया।

सबसे पहले पूर्व की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जहाँ अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ रखा, वहीं जिला के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सदस्यों द्वारा सड़को की मरम्मती,स्वास्थ्य सुविधाओं,नल-जल योजना आदि से संबधित पूछे गए प्रश्न के अलोक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीम बनाकर जिले में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं की नियमित रूप से जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा की इसी क्रम में बारी-बारी से बुधवार को एक ही दिन में जिले के सभी महत्वपूर्ण सड़को ,अस्पतालों, पैक्स,नल-जल योजना आदि की जाँच की गई है,एवं प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर ठोस करवाई भी की जा रही है।
जिले की खराब सड़कों के सर्वेक्षण और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, उद्यान, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, नगर निगम एवं नगर पंचायतों में आवास, रेलवे से जुड़ी कठिनाइयां, नेशनल हाईवे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना आदि से जुड़े मामलों पर भी गंभीर और सकारात्मक चर्चा हुई एवं अध्यक्ष द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

IMG 20241207 WA0033 जिलास्तरीय समन्वय एवम अनुश्रवण समिति (दिशा ) की बैठक में कई दिशा निर्देशबैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का संबधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक करवाई की बात कही गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माननीय सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं, इसे गंभीरता से लेकर इस पर अमल किया जाएगा साथ ही प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आश्वश्त करते हैं कि आपके द्वारा उठाये गए सभी बिंदुओं का गंभीरता पूर्वक पालन किया जाएगा। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी सह सदस्य सचिव (दिशा), माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा,श्री रामप्रीत पासवान,श्री सुधांशु शेखर, श्री समीर कुमार महासेठ, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, विभिन्न प्रखंडों के पंचायत समिति प्रमुख, जिला परिषद सदस्यगण एवं उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार सहिय जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।