शराब की बड़ी खेप बरामद की, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपाल कुमार नेगी की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के खुटौना थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान छारापट्टी पश्चिमी कोशी नगर के समीप एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 1710 लीटर नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी इंदल यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है।
शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से हो रही तस्करी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही। स्थानीय माकपा नेता उमेश घोष और बिमल कुमार आनंद ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ठान ले, तो इस अवैध व्यापार को पूरी तरह से रोका जा सकता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बाजार में कैसे पहुंच रही है, और लोग इसे कैसे पी रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आशा जगी है कि इस तरह की तस्करी पर जल्द ही लगाम लगाई जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।