बिहारशिक्षा

फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने पटना में सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए तीसरा ऑफलाइन सेंटर लॉन्च किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

आशीष झा की रिपोर्ट 

पटना / फिजिक्स वाला (पीडब्लू), एक एड-टेक प्लेटफॉर्म, ने बिहार के पटना में अपना गवर्नमेंट एग्जाम वाला सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस सेंटर का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पीडब्लू के निदेशक प्रदुमन शुक्ला, वाईस प्रेसिडेंट प्रशांत सोनी ने किया। इस मौके पर अतुल कुमार, सीईओ (ऑनलाइन), फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने कहा, “फिजिक्स वाला में हमारा उद्देश्य शिक्षा को हर एक छात्र तक पहुंचाना है, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो। पटना में हमारा गवर्नमेंट एग्जाम वाला सेंटर इसी दिशा में एक कदम है। लखनऊ और कोलकाता में मिले रिस्पॉन्स के बाद, हम पटना में भी इस पहल को लेकर उत्साहित हैं।

हमारी फैकल्टी, तकनीक और संसाधनों के माध्यम से, हम बिहार के छात्रों को सरकारी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी में मदद करना चाहते हैं।” यह गवर्नमेंट एग्जाम वाला सेंटर का तीसरा फिजिकल सेंटर है, जो इस साल लखनऊ और कोलकाता में सफल लॉन्च के बाद शुरू किया गया है। बिहार के छात्रों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, यह नया सेंटर छात्रों को एसएससी, बैंकिंग, बिहार पुलिस, रेलवे, इंश्योरेंस और टीचिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें टेक्नोलॉजी से सुसज्जित क्लासरूम हैं, जो एक प्रभावी और आधुनिक सीखने का माहौल प्रदान करते हैं। इसके अलावा, यह सेंटर छात्रों को अभ्यास और मूल्यांकन के लिए कंप्यूटर टेस्ट लैब्स की सुविधा भी प्रदान करता है। इस प्रोग्राम में लाइव और रिकॉर्डेड क्लासेस, अनुकूल समय के साथ, पीडब्ल्यू के शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई जाती है। मॉक टेस्ट के जरिए छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव भी कराया जाता है। फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने अपनी ऑनलाइन सरकारी परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने एसएससी, बैंकिंग और टीचिंग जैसी परीक्षाएं पास की हैं।