बिहार

अखिल भारतीय किसान महासभा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारणी की बैठक संपन्न कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/अखिल भारतीय किसान महासभा की बिहार राज्य कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक(1 – 2 दिसंबर 2024) आज सम्पन्न हो गई।यह बैठक पटना में किसान महासभा राष्ट्रीय सचिव व विधायक कॉमरेड अरुण सिंह के आवासीय परिसर(एस एफ ती 4 आर ब्लॉक) के सभागार में आयोजित हुई ।

IMG 20241202 WA0010 अखिल भारतीय किसान महासभा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारणी की बैठक संपन्न कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गएबैठक की अध्यक्षता कॉमरेड मंजू प्रकाश के नेतृत्व में अध्यक्ष मंडल(कॉमरेड रामाधार सिंह,कॉम बिशेश्वर यादव,कॉमरेड शिव सागर शर्मा, कॉम जवाहर लाल सिंह,कॉमरेड शंभू नाथ मेहता ) ने किया। और संचालन बिहार राज्य सचिव कॉमरेड उमेश सिंह ने किया।
बैठक में सचिव मंडल से कॉमरेड अरुण सिंह, कॉमरेड रामबली सिंह यादव, कॉमरेड कृपा नारायण सिंह,कॉमरेड बालेश्वर प्रसाद यादव,कॉमरेड अविनाश पासवान,कॉमरेड राजेंद्र पटेल,कॉमरेड अभिषेक सहित दो किसान महिला नेत्री कमरेड बसंती देवी और कॉमरेड माया कुशवाहा के साथ सभी 50 कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में अतिथि के बतौर उपस्थित किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व काराकाट सांसद कॉमरेड राजा राम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की खेत, खेती और किसान कारपोरेट के शिकंजे में कसता जा रहा है ।पहले खेती में सरकारी सहयोग को कम कर घाटे का काम बनाया फिर खेत और खेती पर कब्जा करने के लिए सत्ता से गठजोड़ कर तमाम तिकड़म किया जा रहा है और विकास योजनाओं के नाम पर खेतों का गैर कृषि कार्य हेतु 2013 के कानून को अंगूठा दिखाते हुए भारी लुट जारी है जो देश को खाद्यान्य संकट में धकेल कर ये कारपोरेट भूख का सौदा करना चाह रही है। ऐसे परिस्थिति में देश की खेत और खेती को बचाने का सबसे बड़ा कार्यभार हमारे सामने है इसलिए आने वाले वर्ष 2025 को किसान महासभा बिहार को किसानो के आंदोलन का वर्ष के रूप में परिवर्तित कर दे इसका संकल्प लेकर आगे बढ़े।
कार्यकारणी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किया जिसके तहत सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार,नए सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण,इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण,सोन नहर के टेल एंड तक पानी, और सिंचाई हेतु किसानों को मुफ्त बिजली के लिए राज्य व्यापी आंदोलन करने का निर्णय किया ।आंदोलन के पहले चरण में 17 जनवरी 2025 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानो का विशाल धरना आयोजित किए जाएंगे ।इसी दिन 17 जनवरी 2025 को इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण और सोन नहर के टेल एंड तक पानी पहुंचाने के प्रश्न पर सोन नहर प्रक्षेत्र के आठ जिलों के सिंचाई प्रमंडलीय कार्यालयों पर जिसमें विक्रम, कलेर , दाउदनगर, टेकारी, डेहरीऑनसोन,विक्रमगंज,भभुआ, पिरो,आरा, डुमरांव पर किसानों का महा जुटान का आयोजन कर सरकार पर दबाव बनाते हुए मांगों को मानने के किए बाध्य करेगा।
आंदोलन के दूसरे फेज में फरवरी 2025 में बिहार विधान सभा के बजट सत्र के दौरान विधान सभा के समक्ष राज्य स्तरीय किसानों का महा जुटान का आयोजन किया जाएगा जिसमें दासियों हजार किसानों को गोलबंद किया जाएगा। और इसी तरह से आंदोलन को और व्यापकता देते हुए आगे बढ़ने का निर्णय किया गया।
इन आंदोलनों के व्यापक प्रचार प्रसार के दौरान किसान महासभा अपनी सदस्यता अभियान चला कर बिहार में 5 लाख किसानों को किसान महासभा से जोड़ने का लक्ष्य लिया गया जिसके लिए जनवरी फरवरी में सदस्यता शुरू करते हुए मार्च महीना में व्यापक व सघन अभियान चला कर सदस्यता का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इस दौरान प्रखंड सम्मेलन व जिला सम्मेलन आयोजित कर सभी सदस्यों को सांगठनिक ढांचे से जोड़ा जाएगा।
कॉमरेड जयनाथ यादव जो किसान महासभा के सिवान जिला अध्यक्ष हैं उन्हें राज्य सचिव मंडल से जोड़ने का निर्णय किया गया।