योगिया गांव निवासी डॉ. रघुबर प्रसाद सिंह को इंटरनेशनल एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया
मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर अनुमंडल के योगिया गांव निवासी डॉ. रघुबर प्रसाद सिंह को इंटरनेशनल एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड तमिलनाडू के शिक्षा मंत्री द्वारा इंटरनेशनल साइंस टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च अवार्ड कॉग्रेस 2024 में भारत में फसल बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए दिया गया।
बता दे कि डॉ. सिंह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विषय के पूर्व शोधार्थी है, वे अपने पीएचडी के दौरान 17 शोध आलेख राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय जर्नल एवं 17 आलेख पुस्तक में प्रकाशित करवा चुके है। तीन पुस्तक का संपादक भी है और सैकड़ो राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार/कॉन्फ्रेंस में शामिल हो चुके है। हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में 27 नवंबर 2024 को आयोजित आइसीएसएसआर प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार में उनका आलेख वाचन हेतु चयनित किया गया है।