बिहार

सभापति महोदय ने शीतकालीन सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार विधान परिषद् का शीतकालीन सत्र सोमवार, 25 नवम्बर से शुरू हो रहा है, जो कि शुक्रवार, 29 नवम्बर तक चलेगा। माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद् श्री अवधेश नारायण सिंह ने शीतकालीन सत्र से पहले 22 नवम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में शीतकालीन सत्र (208वें) के सुगम एवं सफल संचालन पर चर्चा की गई।

माननीय सभापति महोदय ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग देने की बात कही। नेता, विरोधी दल श्रीमती राबड़ी देवी ने अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिया।

इस बैठक में माननीय मंत्री, संसदीय कार्य विभाग श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक विरोधी दल श्री अब्दुल बारी सिदि्दकी, सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रीमती रीना देवी, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद् श्री प्रमोद कुमार, श्री भूषण कुमार, श्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा बिहार विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा, निदेशक श्री आफताब हबीब उपस्थित थे।