बिहार

इंटर आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए 26 नवंबर 2024 को आयोजित होगा नियोजन कैंप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुरूप जिला नियोजनालय, मधुबनी के द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में दिनांक-26 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें Prerna Group के द्वारा 40 रिक्तियों के विरूद्ध CNC Machine Operator पद हेतु हरियाणा के लिए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। जिसमें इंटर, आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 20- 28 वर्ष निर्धारित की गई है। कंपनी के द्वारा बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 14000/- से 22,000/- के अतिरिक्त इंसेंटिव और फ्यूल$मेडिकल$ट्रान्सपोर्ट के साथ साथ रहने एवं खाने की व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी, मृणाल कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिंयों का Ncs Portal (www.ncs.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ-साथ अपना बॉयोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ में आवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।