जिले के सभी 386 पंचायत में एक साथ नल जल योजना का निरीक्षण जारी,वही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का भी वरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण जारी : D M
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी 386 पंचायत में एक साथ नल जल योजना का निरीक्षण जारी,वही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का भी वरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण जारी । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने स्वयं सदर अस्पताल मधुबनी का किया औचक निरीक्षण। अनुपस्थित टीबी वार्ड प्रभारी डॉक्टर गिरीन्द्र मोहन ठाकुर को किया स्पष्टीकरण।अस्पताल के सभी कमरों में ड्यूटी रोस्टर चार्ट चिपकाने का दिया निर्देश।
नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश।सभी प्रखंडों के वरीय अधिकारी भी अपने संबधित अस्पतालों का कर रहे है निरीक्षण।गौरतलब हो कि नल जल योजना जाँच को लेकर जिलाधिकारी ने 386 पदाधिकारी को निरीक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया है।

