बिहार

पैक्स निर्वाचन 2024 के तीसरे और अंतिम दिन उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ ।। 2.चाकू मारकर मोटरसाइकिल छीलने के मामले में हुई थी प्राथमिक की दर्ज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 रवि रंजन कुमार पांडेय की रिपोर्ट

पश्चिम चंपारण /मझौलिया प्रखंड के पैक्स निर्वाचन 2024 के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे और अंतिम दिन नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन हेतु बनाए गए पांच काउंटरों पर प्रत्याशियों की कतारें देखी गई। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में सेनवरिया से अशोक कुमार सिंह अहवर कुड़िया से महताब आलम मझौलिया से कृष्ण मोहन चौरसिया परसा से प्रमोद ठाकुर धोकराहा से मिथिलेश सिंह लाल सरैया से तजिर मियां रमपुरवा महनवा से युगल किशोर पांडे उर्फ लालटुन पांडे शेख मझरिया से संजीत कुमार तिवारी बहुअरवा से प्रभात लाल श्रीवास्तव राजाभार से राकेश कुमार रुलाही से कामाख्या नारायण सिंह एकबाल सहनी डुमरी से संजीत कुमार राय रतन माला से प्रदीप कुमार सिंह और मोहन कुंअर रामनगर बनकट से भोला साह, परसा से धीरज कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह मझौलिया से जयदीप चौरसिया तथा करमवा पैक्स से सुदर्शन प्रसाद कुशवाहा ने अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए बनाए गए पांचो काउंटरों पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। किसी भी तरह की त्रुटि सुधार के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए थे जो प्रत्याशियों के लिए काफी कारगर साबित हुआ। उन्होंने बताया कि 17 और 18 तारीख को समीक्षा की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया में बतौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य श्रम परिवर्तन पदाधिकारी भीम कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद अबू लैश अनवर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार तथा राजस्व अधिकारी रमेश कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को बाजा गाजा और रंग गुलाल के साथ फूल माला पहने हुए नामांकन करते हुए देखा गया।
सिंघा वादकों के द्वारा प्रत्याशियों के लिए जोरदार ढंग से जयकार लगाते हुए सिंघा वादन किया गया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी कर्मियों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को बधाई दिया है।

 

2.चाकू मारकर मोटरसाइकिल छीलने के मामले में हुई थी प्राथमिक की दर्ज

Screenshot 2024 11 16 19 26 02 80 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 पैक्स निर्वाचन 2024 के तीसरे और अंतिम दिन उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ ।। 2.चाकू मारकर मोटरसाइकिल छीलने के मामले में हुई थी प्राथमिक की दर्जमझौलिया थाना पुलिस ने राजघाट स्थित चाकू मारकर बाइक चीन के मामले में एक को गिरफ्तार कर भेजा न्याय हिरासत में। यह जानकारी इंस्पेक्टर सा थाना अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सोनेलाल सहनी पिता योगेंद्र सहनी ग्राम महेसडा मलाही टोला थाना गोपालपुर निवासी। विरोध पिछले साल फरवरी 2023 में ये अपने पांच साथियों के मिलकर राजघाट पुल के पास एक व्यक्ति को चाकू मारकर एक मोटरसाइकिल और 4500 पैतालीस सौ रुपए छीन लिया था।

अभियुक्तों की संख्या अधिक रहने के कारण मझौलिया थाना में डकैती का केस कांड संख्या 160/23 दर्ज हुआ था इस केस में चार अपराधियों ( 1.सैफ अली सेमरा घाट थाना मझौलिया 2.अप्पू कुमार जगरनाथपुर 3.संदीप दुबे जगरनाथपुर 4.छोटू सहनी महेसरा तीनो थाना गोपालपुर को मेरे द्वारा जेल भेजा गया है यह अपराधी सूरत भाग गया था सूरत से गांव आया था तो जानकारी मिलने पर आज रात में इसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है मेडिकल जांचों उपरांत जेल भेज दिया गया है।