बिहारक्राइम

झंझारपुर जेल में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार को अपराधियों ने पीछा कर तीन गोली मारकर छलनी कर दिया.मौत. लोगों में आक्रोश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले का झंझारपुर बाजार शुक्रवार की सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। सुबह  एक बाइक सवार को कुछ अपराधियों ने रोका बाइक सवार डर कर गाड़ी छोड़कर एक आवास में भाग कर घुस गया । अपराधियों ने पीछा कर तीन गोली मारकर उसे छलनी कर दिया।मृतक झंझारपुर जेल में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार बताए गए हैं।

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है

एसपी सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार की सुबह झंझारपुर आरएस क्षेत्र अंतर्गत झंझारपुर जेल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिरंजन कुमार अपने घर से ड्यूटी आ रहे थे। इसी बीच जेल पर आने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने अभिरंजन कुमार को रोका और गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद झंझारपुर डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मी वहां कैंप कर रहे।

एसपी सुशील कुमार ने कहा कि हम मामले को लेकर हर पहलुओं की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई अपना पुराना मामला तो नहीं था, या जेल को लेकर कोई बात तो नहीं है। अनुसंधान के बाद जो भी तथ्य सामने आएगी उसके हिसाब से हम ये सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी की गिरफ्तारी हो और उसे सजा मिल सके।

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 9:39 बजे झंझारपुर जेल में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार अपने घर झंझारपुर आर एस से ड्यूटी आ रहे थे।इसी बीच जेल पर ड्यूटी आने के दौरान बेहट के समीप शांतिनाथ मंदिर के पास घात लगाए अपराधियों ने अभिरंजन कुमार को रोका और गोली चला दी. अपराधियों की चलाई गई एक गोली अभिरंजन कुमार को लग गई।

इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म

घटना के बाद अभिरंजन कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. प्रकाश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालांकि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शाम तक सड़क को जाम करके रखा था। आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मधुबनी एसपी से सीधे बात करने की मांग पर अड़े रहे।