श्रीकृष्ण सेवा न्यास परिषद बिहटा पटना के तत्वावधान में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सह भव्य सम्मान समारोह सूर्य नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित
पटना/बिहटा में श्रीकृष्ण सेवा न्यास परिषद बिहटा पटना के तत्वावधान में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सह भव्य सम्मान समारोह सूर्य नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई।
जिसका उद्घाटन विधायक भाई वीरेंद्र, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी प्रखंड प्रमुख मालती देवी, नगर परिषद् मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी एवं डीआईजी नीति शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की समारोह की अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष रंजय कुमार ने तथा संचालन प्रो ब्रजेश कुमार ने की ।
समारोह का उद्घाटन करते हुए विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश के नवनिर्माण, सभ्यता संस्कृति एवं आर्थिक विकास में गोपालक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
डीआईजी नीति शेखर ने कहा कि यादव समाज देश की आबादी का सबसे जीवंत और संसाधन पूर्ण हिस्सा है। इनकी समाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ग़रीबी से बाहर आने एवं आजीविका विकास के लिए उनकी आंतरिक क्षमताओं को बाहर लाना चुनौतीपूर्ण कार्य है ।जिससे की वे स्वस्थ्य एवं सार्थक जीवन यापन कर सकें ।
पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में यादवों की भागेदारी के लिए देश भर में जन जागृति अभियान चलाने की जरूरत है ताकि युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित की जा सके।
प्रखंड प्रमुख मालती देवी ने कहा कि समतामूलक एवं समरस समाज निर्माण में यदुवंशी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है नगर परिषद् मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी ने कहा कि अपनी सभ्यता संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास को सहेज कर रखने की जरूरत है।
अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष रंजय कुमार ने कहा कि अगर यादव समाज संगठित होकर तकनीकी का विकास, संस्थागत तालमेल, वर्तमान व भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास करें, तो देश लिए रोल मॉडल बन सकता है अ भा यादव महासभा बिहार इकाई के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ रुबी यादव ने श्रीकृष्ण दर्शन एवं लैंगिक समानता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण राजनीतिक,समाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक बदलाव के वाहक थें ।
उन्होंने समाज में महिलाओं का सम्मान ही नहीं दिया उच्च नीच, भेदभाव के जड़ से उखाड़ फेंका जिससे लैंगिक समानता का सम्मान दिलाया । उक्त अवसर पर राव रणविजय सिंह प्रशासनिक अवार्ड से आई पीएस अधिकारी डीआईजी नीति शेखर, राज्यपाल बलीराम भगत स्मृति अवार्ड से विधायक भाई वीरेंद्र, डॉ कुमार विमल साहित्य अवार्ड से साहित्यकार डॉ रेणु यादव, श्री कांत व्यास साहित्य अवार्ड से राजेन्द्र राज, कुलपति प्रो बीएन रावत शिक्षा अवार्ड से डॉ प्रो अभय कुमार, बीपी मंडल स्मृति अवार्ड से डॉ प्रो विभाष रंजन, प्रो एस बी राय शिक्षा अवार्ड से डॉ प्रो उदय शंकर, सम्पादक धर्मपाल सिंह शास्त्री पत्रकारिता अवार्ड से संतोष कुमार, योगेश चन्द्र चक्रवर्ती, बुद्धदेव सिंह यादव समाजसेवी सम्मान से ई रामबालक प्रसाद, महावीर गोप युवा एचीवमेंट अवार्ड अंकेश चंद्र यादव , राम-लखन सिंह यादव स्मृति अवार्ड से डॉ प्रो रूबी यादव, डॉ रामनरेश यादव चिकित्सा अवार्ड से डॉ व्रम्हदेव कुमार,गोवर्धन श्री सम्मान से ईएसआईसी अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालय के उप निदेशक प्रशासन मुकेश कुमार, उपनिदेशक वित्त एवं लेखा रणजीत कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार , डॉ रविरंजन, कैप्टन आर एस यादव, डॉ अमरनाथ यादव, प्रो अभिषेक कुमार सिंह डॉ राज रौशन कुमार, डॉ नंदलाल यादव इत्यादि को सम्मानित किया गया।
उपस्थित लोगों में उप प्रमुख वरुण कुमार , साहित्यकार श्री कांत व्यास, संतोष यादव, ई रामबालक प्रसाद, डॉ सकलदेव यादव,प्रो विभाष रंजन , अधिवक्ता चन्द्र भूषण सिंह, मंटु अशोक यादव, सुभाष यादव, डॉ रविरंजन, कैप्टन आर एस यादव, डॉ अमरनाथ यादव, राजकुमार यादव, धनंजय कुमार, संकेश कुमार,निरज कुमार, मुकेश यादव, अजीत सरकार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजु यादव, भगवान जी मिलु कुमार , गोपीचंद राय, प्रो अभिषेक कुमार , रामप्रयाग सभी आगंतुक का स्वागत आयोजन समिति के महासचिव पत्रकार राजकुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया संध के अध्यक्ष सहदेव राय इत्यादि शामिल थे।