बाइक की ठोकर से सीएचसी लदनियां के आर आई कुरियर 55 वर्षीय जितेन्द्र कुमार यादव की मौत
मधुबनी /लदनियां थाना के लदनिया बाजार में मोटरसाइकिल की ठोकर लगने से सीएचसी लदनियां के आर आई कुरियर 55 वर्षीय जितेन्द्र कुमार यादव की मौत हो गया जैसे ही घटना की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मचा गया।
जितेंद यादव की ठोकर से मौत होने की खबर सुनते ही रंग में भंग हो गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। मृतक जितेन्द्र कुमार यादव लदनियां बाजार निवासी स्व. राम नारायण यादव के पुत्र है। घटना गुरुवार दीवाली की शाम की लोकहा रोड में अचानक बाइक आकर ठोकर मारने की खबर है ।

