पूर्व लोक अभियोजक गजेन्द्र प्रसाद की निधन से समाजिक, राजनीतिक एवं न्यायिक क्षेत्र में शोक की लहर
पटना/ पूर्व लोक अभियोजक गजेन्द्र प्रसाद के निधन से समाज में अपूरणीय क्षति हुई है । लगभग 75 वर्ष के थे वे 1978 से वकालत पेशे की शुरुआत की थी ।अपराधिक मामलों के विशेषज्ञ थे वे वषों तक पटना सिविल कोर्ट में अपर लोक अभियोजक पद पर कार्यरत थे ,फिर पटना सिविल कोर्ट में लोक अभियोजक पद पर कार्यरत रहे ।
अपने पिछे दो पुत्र एक पुत्री एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके एक पुत्र पंकज कुमार पटना उच्च न्यायालय में सरकारी वकील और दुसरे पुत्र नीरज कुमार शिक्षक है। उनका बहुत पहले से श्रीकृष्ण सेवा न्यास परिषद बिहटा पटना से जुड़े रहे और परिषद् ने उन्हें समाज सेवा के लिए बुद्धदेव सिंह यादव समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया।
निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की।