बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया गरीब परिवार आंख से विकलांक फिर भी नहीं हुई समाधान :जिला अध्यक्ष मधेपुरा अरुण कुमार सह समाजसेवी
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के जिला अध्यक्ष मधेपुरा अरुण कुमार सह समाजसेवी कुमारखंड के माध्यम से बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा है कि बिजली मंत्री सुपौल क्षेत्र के लिए ही सिर्फ मंत्री है या मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के जनता के लिए भी विधुत विभाग से जन समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता के समस्या संबंध में कई बार संपर्क किए नही रिसीव किया नही Msg का कोई जवाब नही आया तो उसी समय सहायक विधुत अभियंता मधेपुरा एसडीओ से संपर्क किए लेकिन उनके द्वारा भी कोई निदान संभव नहीं हुआ ल बिजली बिल ज्यादा यूनिट से एड कर दिया जाता है| उपभोक्त आईडी 1071034845 पर कई विभाग को लिखित आवेदन दिया गरीब परिवार आंख से विकलांक है महिला वही लाईट मिस्त्री द्वारा दो सौ चार सौ लेकर गरीब को निर्मल सिंह वार्ड नं०13 निवाशी के द्वारा ग्राम पंचायत प्रखंड कुमारखंड,इनके द्वारा स्थानीय जेई साहेब से उल्टा पुल्टा समझा कर बड़े अधिकारी को गलत रिर्पोट देकर गलत बिल बनवा दिया।
मधुमाला देवी के यहां 29.3.21 को मीटर लगााया गया था। अमरनाथ गुप्ता द्वारा लिखित कोई साक्ष्य नहीं दिया गया था ।ईश संबंध में कई बार jilapdadhikari को एवम बिजली विभाग को आवेदन दिया। कोई ऊचित निर्णय नही लिया विभाग का कहना है विद्युत आपूर्ति विभाग प्राइवेट हों चुका है।
कोई नहीं सुनेगा लेकिन हमारे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश गरीबों के मसीहा कहते है। लेकिन फिर भी दलित ,पिछड़े वर्गों को उचित न्याय नहीं मिल पाता है। यहां तक कि बिहार में अधिकारी लोगों के सामने कोई जन समस्या को लेकर बात करें तो सीधे तौर पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का धमकी दिया गया वह भी कुमारखंड सीओ साहेब के द्वारा में अपने पार्टी कि और से एक लिगल समस्या जो दाखिल खारिज संबंधित DCLR आदेश के वाद रैयत मुझे कंप्लेन क्या कि मेरे द्वारा दश हज़ार रुपए की मांग क्या है तो में रुपया को लेकर सवाल नही करके उनसे निदान हेतु विचार विमर्श करने लगे तो बोला आप मेरे बड़े पदाधिकारी नही है ऑफिस से निकलो आपका कार्य है तो हो जायेगा पब्लिक के कार्यों से काहे आते है|
में अपने पार्टी कि और बिहार सरकार से आग्रह करूंगा कि बिहार में कब तक अधिकारी पदाधिकारी द्वारा गरीब वंचित दलित पिछड़े वर्गों को नीच कास्ट समझकर दौड़ाने का कार्य क्यों करते है और विपक्ष के निस्पक्ष आवाज को आप नही दवा सकेंगे गरीबों के लिए अपना कुर्वानी दे डालेंगे।