मन में खुशियां और हृदय में संतुष्टि का वास हो, जीभर धन-वैभव मिले
मन में खुशियां और हृदय में संतुष्टि का वास हो, जीभर धन-वैभव मिले, धनतेरस इतनी खास हो, आप सभी को धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं। माता लक्ष्मी एवं कुबेर महाराज की कृपा दृष्टि आप पर सदैव ही बनी रहे।
धनतेरस,रुपचतुर्दशी,शुभ दीपावली,गोवर्धन पूजा, भाईदूज पंच दिवसीय दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक गौरव के पावन पर्व की आपको व आपके परिवारजनों को अग्रिम शुभकामनाएँ व बधाईयाँ।यह दीपोत्सव हम सबके लिए व राष्ट्र के लिए लाभकारी हो, परिवार में सभी का उत्तम स्वास्थ्य हो, आनंद व उल्लास के साथ खुशियों की सौगात लेकर यह पर्व जीवन में आए। ऐसी मंगल कामनाओं के साथ दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं।आओ जलाए दीप वहाँ जहाँ अभी अंधेरा है।जीवन चाय बनाने जैसा है, सबसे पहले अपने अहम् को उबालिये, अपनी चिंताओं को भाप बना कर उड़ा दीजिये अपने दुखों को घुल जाने दीजिये, अपनी ग़लतियों को छान लीजिये, अब बस, ख़ुशियों का स्वाद लीजिए।