बिहार

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता पंकज शाह अपने सैंकड़ों साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता श्री पंकज शाह और सुपौल जिला राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेताओं को राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के समक्ष, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण की।

IMG 20241028 144810 राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता पंकज शाह अपने सैंकड़ों साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण   इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद जी के नेतृत्व पर विश्वास करके विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं यह आने वाले समय में परिवर्तनकारी राजनीति का आगाज है।

इन्होंने ने आगे कहा कि राजद की पहचान गरीबों, शोषितों, वंचितों को हक और अधिकार देने तथा उनपर होने वाले जुल्म के खिलाफ खड़े होकर न्याय दिलाने की रही है।

इन्होंने कहा कि गांव- गरीब को विकास के श्रेणी से अलग करने के लिए उन्माद का वातावरण बनाया जा रहा है जिससे किसान ,मजदूर और व्यापार को कमजोर किया जा सके ।

इन्होंने आगे कहा कि आज महात्मा गांधी के विचारों को खत्म करने की लगातार साजिश चल रही है, इसके खिलाफ हम सभी को सजग रहना होगा। और ऐसी साजिशों के खिलाफ पूरी एकजुटता से मुकाबला करना होगा।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बताया कि सभी को राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह गमछा, टोपी, सदस्यता रसीद देकर देकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने सभी को राजद की सदस्यता दी। तथा लालू प्रसाद जी के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।