गुप्त सूचना पर 1650 बोतल नेपाली देसी शराब लदे एक चार चिकिया वाहन जब्त
मधुबनी/ लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने गुप्त सूचना पर दिन के करीब दस बजे पथराही मधुरी चौक के पास 1650 बोतल नेपाली देसी शराब लदे एक चार चकिया वाहन जब्त किया।
चालक पुलिस गाड़ी देखते ही अपनी गाड़ी छोड़कर रफ्फूचक्कर हो गया। थाना अध्यक्ष ने पूछने पर कहा कि सूचना संकलन के दौरान पता चला कि भारी मात्रा नेपाली शराब लदे D L 3cAS 3452 नम्बर की एक चार चकिया वाहन गजहरा, पथराही होते हुए बाबूबरही की ओर जाने के क्रम में पकड़े है।