बिहार

मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का किया उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित टूर एंड टूरिज्म फेयर-2024 का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन के मुख्यमंत्री ने संग्रहालय और पर्यटन मेले में विभिन्न प्रदर्शनियों का निरीक्षण और संबंधित उत्पादों/सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री पर्यटन श्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र उद्योगपति का स्वागत किया।

IMG 20241022 WA0010 मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का किया उद्घाटनइस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पर्वतीय पर्यटन, सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल जी महाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पर्यटन मंत्री श्री नवीन मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के छात्रावास डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं पर्यटन से जुड़े ऑनलाइन संगठन और कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।