बिहार

कोसी नदी में सहायक कमांडेंट एनडीआरफ संतोष यादव के नेतृत्व में 35 सदस्यों की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंड मधेपुर के बसिपट्टी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय बसिपट्टी के पास कोसी नदी में सहायक कमांडेंट एनडीआरफ संतोष यादव के नेतृत्व में 35 सदस्यों की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से राहत खोज एवं बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया ,साथ ही विभिन्न आपदाओं विशेषकर बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक भी किया।

IMG 20241018 WA0013 कोसी नदी में सहायक कमांडेंट एनडीआरफ संतोष यादव के नेतृत्व में 35 सदस्यों की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजनआपदा के समय कैसे त्वरित गति से रेस्क्यू किया जाता है,इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम ने कोसी नदी में उसका जीवंत प्रदर्शन भी किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि बाढ़ पूर्व,बाढ़ के समय एवं बाढ़ के बाद क्या करे जिससे आपदा के प्रभाव को काफी कम किया जा सके।उक्त कार्यक्रम में एडीएमओ रजनीश कुमार, अंचल अधिकारी मधेपुर सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी,कर्मी,स्थानीय ग्रामीण , स्थानीय आपदा मित्र सहित स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।