बिहार

जमीन पर बलपूर्वक दीवाल जोड़ने का काम चालू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /लदनिया थाना के पदमा पंचायत के पद्मा गांव में संतोष कुमार गुप्ता पिता  राम दयाल गुप्ता ने   चचेरे चाचा  शुभ नारायण गुप्ता पिता स्व• रामअशीष साह एवं उनके पुत्र राकेश गुप्ता,पत्नी रेखा देवी, उनकी माँ परमेश्वरी देवी के पैतृक सम्पति पर जबरदस्ती आगे से मेरे हिस्सा मे बलपूर्वक दीवाल खड़ा कर लिया।
यह जमीन NH 227 के बगल मे लगभग 125 साल पुराना  है, जिसका जमाबंदी और नया खतियान पूर्वज जयलाल साह मेरे परबाबा के नाम से  है।
1990 ई • मे रामऔतार साह ने इसी प्लॉट के बगल मे खाता 145 खेसरा 5282 की बिक्री किये है जिसमे चौहदी मे मेरे बाबा बिजली साह का नाम दर्ज हैं।
NH 104 का जब भूमि अधिग्रहण हुआ था 2013ई • मे गजत मे भी दोनो लोगो का नाम जमीन से आगे पाया गया था जो  जमीन के अधिग्रहण मुआवजे के लिये दोनों आदमी के नाम से उच्च न्यायालय मे वाद भी चल रहा है।
मेरे चाचा शराबी है जो दिल्ली से आकर मुझसे 3 महीना से बार बार विवाद कर रहे है।मैंने सामाजिक स्तर पर भी दिनाँक 3-09-2024 को बैठक किया था। जिसमे सभी बिन्दुओ पर बात चित हुआ पर इन्होने समाज का बहिष्कार किया समाज का बात मानने से मना कर दिया।

फिर थाना दिवस पर लदनियाँ अंचलाधिकारी को जमीन का सभी साक्ष्य दिये थे। मेरे चचेरे चाचा शराबी है और रात मे शराब पीकर पुरे परिवार को जान से मारने का धमकी बार-बार देते रहते है।  7-9-2024 को थाना प्रभारी लदनियाँ को जान से मारने की धमकी वाला वीडियो और जमीन पर बलपूर्वक काम करने के सम्बन्ध मे आवेदन भी दिये हुये थे।

लेकिन जब 12-10-2024 को मैं अपने दुकान के खरीदारी से दिल्ली गया हुआ था इस बात की जानकारी होने पर  14-10-2024 इन लोगो ने मेरे जमीन पर बलपुर्बक दीवाल जोड़ने का काम चालू कर दिया। मेरे छोटे भाई धर्मेन्द्र गुप्ता और मेरे पिताजी रामदयाल गुप्ता के मना करने पर भी जबरदस्ती दीवाल खड़ा कर दिया। 16/10/2024 को जब जमीन विवादग्रस्त होने पर दफा 163 का नोटिस लदनियाँ थाना द्वारा दिया गया तो आगबबूला हो गया और रात मे इन लोगो ने अज्ञात लोगो के साथ साजिश के तहत जो दीवाल मेरे जमीन मे दिया था वह तोड़ दिया और  आरोप हमलोगो पर लगा रहे है।

सुबह  7 बजे मेरे घर के दरवाजे पर आकर ये सभी लोग गाली गलौज एवं परिवार के सभी लोगो को जान से मारने की धमकी दे रहा था जिसका साक्ष्य मे वीडियो मेरे पास है।