पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल साहेब को 77 वी जन्मदिन के शुभ अवसर पर माली मालाकार समाज के लोगों ने दी बधाई : अजय मालाकार
राजापाकर /वैशाली) भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल साहेब वर्तमान(कैबिनेट मंत्री)महाराष्ट्र सरकार को 77 वी जन्मदिवस के मौके पर बिहार प्रदेश माली मालाकार कल्याण समिति संगठन के तमाम पदाधिकारी ने उनके जन्मदिन हर्ष उल्लास के साथ मनाया,ढेर सारी बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी । बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदा स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र की कामना की। मौके पर जन्मदिन की बधाई देने में वैशाली जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्त, अजय मालाकार,अनिल भक्ता, डॉ शत्रुघन भगत,गौतम भगत,प्रशांत कुमार,अशोक भगत,सुधीर भगत, सुनील मालाकार,राजकुमार भगत,मनोज दिवाकर,जितेंद्र मालाकार,गणेश भगत,लखींद्र भगत, वीरेंद्र भगत,अरविंद कुमार भगत, रामप्रवेश भगत,रामबाबू भगत,संजीव कुमार भगत,दीपक मालाकार सहित अनेको माली समाज के लोगों ने अनंत शुभकामनाएं दी है।