48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती लड़कियों एवं महिलाओं के कौशल विकास हेतु किया ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ ।। 2 सीमावर्ती क्षेत्र में 48वीं वाहिनीं स.सी.बल जयनगर द्वारा सिकंदर यादव वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
गोविंद सिंह भण्डारी ,कमांडेन्ट के निर्देशानुसार मधुबनी जिले में अवस्थित 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बाह्य सीमा चौकी गंगौर में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती जरूरतमंद एवं बेरोजगार 30 महिलाओं एवं युवतियों हेतू 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर (मधुबनी) द्वारा व्यावसायिक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वहिनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान कुमार इन्फोटेक कॉलेज ऑफ़ आई.टी के संस्थापक श्री शीश नारायण , ट्रेनर -श्रीमती अनीता कुमारी, सह ट्रेनर- गोरी महतो एवं संमवाय प्रभारी निरीक्षक सामान्य दविंदर कुमार यादव शामिल रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य सीमावर्ती बेरोजगार महिलाओं एवं युवतीओं को इस प्रशिक्षण के द्वारा कौशल विकास कर स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाना हैं जिससे सीमा क्षेत्र का समावेशी विकास सम्भव हो सके ।
ध्येय वाक्य ‘सेवा,सुरक्षा और बंधुत्व’ को केन्द्र मे रखकर सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती इलाकों में जन कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर चलाती रहती है।
2 .सीमावर्ती क्षेत्र में 48वीं वाहिनीं स.सी.बल जयनगर द्वारा सिकंदर यादव वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
48 वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को खेल-कूद के प्रति रूचि बढाने तथा जागरूक करने के लिए 48 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमांत चौकी मधवापुर में “शहीद सिकंदर यादव वॉलीबॉल टूर्नामेंट” का शुभारंभ श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर मधवापुर ग्रामीण टीम व SSB की टीम के बीच प्रदर्शन मैच करवाकर किया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन वाहिनी के शहीद मुख्य आरक्षी सिकंदर यादव की याद में कराया जा रहा है ।
शहीद सिकंदर यादव की शहादत उनके पैतृक निवास स्थान गांव पाण्डेडीह ,डाकघर- बरहट जिला- जुमुई (बिहार) पर 9 दिन के आकस्मिक अवकाश के दौरान दिनांक 17 /9 /2018 को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में हुई थी और वह सदा के लिए इतिहास के पन्नो में अमर हो गए।
इस प्रतियोगिता में कुल 7 टीमें भाग लेगीं जिनमे गंगौर वॉलीबॉल टीम, बासोपट्टी वॉलीबॉल टीम, जयनगर वॉलीबॉल टीम, सिंघोल वॉलीबॉल टीम, सिसौनी वॉलीबॉल टीम, मधवापुर वॉलीबॉल टीम,नेपाली APF वॉलीबॉल टीम के साथ-साथ 48वीं वाहिनी जयनगर की वॉलीबॉल टीम प्रतिभाग करके अपनी अपनी खेल का प्रदर्शन करेंगी प्रतियोगिता का अंतिम और फाइनल मैच दिनांक 16/10/2024 को खेला जाएगा और साथ ही साथ इस प्रतियोगिता का समापन विजेता एवं उप-विजेता टीमों के बीच मेडल, ट्रॉफी एवं खेलकूद सामग्री का वितरण करके किया जाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती ग्रामीण युवकों/नागरिकों में खेल स्पर्धा जागृत करना है तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर एक समृद्ध समाज एवं परिवेश बनाने के साथ साथ युवकों को खेल में अपने भविष्य को उच्च आयाम तक पहुचाना है|
इस कार्यक्रम दौरान समाजसेवी संस्थान मधवापुर की तरफ से राजीव ठाकुर, राकेश नायक, मुन्ना ठाकुर, चंदन कामत एवं सीमा चौकी प्रभारी मधवापुर निरीक्षक सामान्य ऋषिकेश कुमार उपस्थित रहे।

