बिहारस्वास्थ्य

राजद के भावी विधायक प्रत्याशी सुचिस्मिता द्वारा जनसंपर्क

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा /हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के भावी विधायक प्रत्याशी, सुचिस्मिता कुमारी, (भूत पूर्व विधायक स्व राम लखन यादव  के पुत्र वधू ) ने दर्जनों से अधिक समर्थक के साथ बलीगांव में मां दूर्गा माता से आशीर्वाद प्राप्त करके क्षेत्र के बलीगांव, छोटकी दाईंग, अटहर उत्तरी, मौहली सुसारी तुर्की, शंकर लोहार, गंगदह, कुशियाम सहित विभिन्न गांवों में मां दूर्गा का दर्शन किए और जनसंपर्क करके जनताओं से समर्थन करने का अपील किये,वहीं जनताओं ने पूर्ण समर्थन करने का आश्वासन दिया।

IMG 20241012 WA0007 राजद के भावी विधायक प्रत्याशी सुचिस्मिता द्वारा जनसंपर्क

मौके पर उपस्थित कालीचरण यादव, रत्नेश लालदेव, हर्ष कुमार, कमल किशोर यादव, मुंशी यादव, एस कुमार, राम सुकुमार यादव, चंद्रिका लालदेव, सहित दर्जनों से अधिक समर्थक उपस्थित थे।