फैयाज अहमद स्टेडिंग कमिटी ऑन वाटर रिसोर्स के सदस्य मनोनीत समर्थकों मे हर्ष का माहौल
मधुबनी/ राज्यसभा सांसद एवं राज्यसभा में संसदीय दल के मुख्य सचेतक डाo फैयाज अहमद को केंद्र सरकार के द्वारा स्टेंडिंग कमिटी ऑन वाटर रिसोर्स 2024=25 वर्ष के लिए सदस्य मनोनित किया गया है। उनको इस कमिटी में मनोनयन होने पर मिथिलांचल में हर्ष व्याप्त है ।
सूबे के पूर्व मंत्री एवं विधायक समीर कुमार महासेठ ,विधायक भरत मंडल ,पूर्व विधायक राम अशीष यादव सीता राम यादव एवं उमा कांत यादव,राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं राज्यसभा प्रतिनिधि विष्णु देव सिंह यादव ,युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ,राजद जिला राजद उपाध्यक्ष कमरूल होदा तमन्ना एवं राजेंद्र यादव,पूर्व प्रमुख अब्दुस सलाम ,राजद जिला प्रवक्ता इन्द्र जीत कुमार राय ,राजद नेता राज कुमार यादव ,वरीय अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र ,अरुण कुमार यादव , मोo महताब आलम ,जकी अहमद पम्मू, निशांत मंडल एवं नवल कुमार यादव ने हर्ष व्यक्त किया है। इन नेताओं ने कहा की मिथिलांचल बाढ़ से प्रभावित रहता है तथा कई इलाकों में जल जमाव की भी समस्याओं से जुड़े मुद्दों को डाo फैयाज अहमद उठा कर आम लोगो को बाद की समस्या से निजात दिलवाएंगे ।