विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण 452 स्थानों पर 904 तेज-तरर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों प्रतिनियुक्ति : D M,एसपी ।। 2.जिला परिषद कार्यालय परिसर में 08 अक्टूबर 2024 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन
मधुबनी डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जारी किया संयुक्त आदेश विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण 452 स्थानों पर 904 तेज-तरर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की की गई प्रतिनियुक्ति।
आवश्यक सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक उपाय एवं प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र के बीच बेहतर समन्वय एवं संयुक्त रणनीति के साथ अन्य माकूल व्यवस्थाएं की गई है सुनिश्चित।
अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई
पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत की जाएगी कड़ी कार्रवाई । यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153(A) एवं 505 (गैर जमानतीय) के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर रखी जा रही है नजर। इस हेतु जिला जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीन एवं पुलिस का साइबर सेल नजर रख रहा है।
नियंत्रण कक्ष
जिला स्तर पर दिनांक 10 अक्टूबर 2024 के 6:00 बजे सुबह से 12अक्टूबर 2024 के सुबह तक समाहरणालय सभा कक्ष में 24 घण्टे जिला नियंत्रण* *कक्ष कार्यरत रहेगा।जिला नियंत्रण कक्ष में 24 जिलास्तरीय पदाधिकारियो को किया गया प्रतिनियुक्त। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में वज्रवाहन,एम्बुलेंस,अग्निशमन वाहन एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती।
दूरभाष नम्बर:–06276–224425 नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा एवं यह तीन पालियों में कार्य करेगा। प्रत्येक प्रखंड औरअनुमंडल स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष का गठन किया जाएगा जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
डीजे पर प्रतिबंध
डीजे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में अनुमान्य नहीं है। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध डीजे उपकरणों की सूची प्राप्त कर लेंगे और उन्हें अवगत करा देंगे कि अगर किसी भी प्रकार का प्रयोग किया जाता है तो इसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लाउडस्पीकर
लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी देंगे।रात्रि 10:00 बजे बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी। सरकार के द्वारा निर्धारित अधिसीमा के अंतर्गत ही यह मान्य है।
ट्रैफिक व्यवस्था
एसडीओ एवं SDPO ट्रैफिक प्रबंधन हेतु अपने मुख्यालय स्तर पर विशेष दल का गठन कर प्रत्येक स्थानों खासकर जिला/ अनुमंडल के ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सुव्यवस्थित प्रस्ताव देंगे।
स्वास्थ्य
प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अनुमंडलीय अस्पताल ,सदर जिला अस्पताल में पालीवार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन करेंगे तथा इन्हें किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु तैयार अवस्था में रखेंगे। साथ ही चलंत एवं स्टैटिक मेडिकल टीम का भी गठन करेंगे।
साफ–सफाई
नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी पूजा पंडालों के आसपास नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पूजा समिति द्वारा भी सफाई हेतु अपनी व्यवस्था की जाएगी। नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी सभी स्ट्रीट लाइट को चालू रखना तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मती कराकर उसे भी चालू रखना सुनिश्चित करेंगे।
विद्युत
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले लूज तारों, पंडाल के आसपास में भीड़–भाड़ वाले इलाकों में पड़ने वाले विद्युत पोलो,तारों आदि का निरीक्षण कराकर उसे अविलंब वी ठीक कराना एवं जर्जर तारों को बदलवाना सुनिश्चित करेंगे।
सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों के साथ सशस्त्र /लाठी बलो की प्रतिनियुक्ति उक्तअवसर पर विधि व्यवस्था बनाने हेतु पर्याप्त संख्या सुपर जोनल पेट्रोलिंग एवं सेक्टर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में थानावार दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र /लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
2.जिला परिषद कार्यालय परिसर में 08 अक्टूबर 2024 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन
मधुबनी/श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, मधुबनी के द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में 08 अक्टूबर 2024 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया है,जिसमें Retrofit Technology Pvt.Ltd.के द्वारा 40 रिक्तियां के विरूद्ध Optical Fiber Technician पद हेतु केवल पुरुष केअभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। जिसमें12th ,ITI,Graduate उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियुक्ति आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश , एवम चेन्नई के लिए किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18-45 वर्ष निर्धारित किया गया है, तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 18000,/- के साथ साथ PF & ESIC भी दिया जाएगा।
उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी श्री मृणाल कुमार चौधरी ने दी हूं। उन्होंने कहा कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिंयों का NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तथा आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ-साथ अपना बॉयोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ में आवश्य लाएं।
(नोटः- इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं है।

