बिहारसंस्कृति

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने किया उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/नगर भवन मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभाओं विशेषकर सुदूर क्षेत्रो में रहने वाले के लिए लिए एक अच्छा मंच है।उन्होंने कहा कि इसमें सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा,जिससे वे अपनी कला का प्रदर्शन राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि ।आज जब अधिकतर युवा मोबाइल के जंजाल में फंसकर नाहक अपना समय बर्बाद करते हैं, युवाओं के द्वारा शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, चित्रकारी, वक्त्रिता जैसे विधाओं में भाग लेना जिले के भविष्य के लिए सुखद संकेत है।

IMG 20241004 WA0024 जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने किया उद्घाटनउन्होंने जिले की महान लोक संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह धरती ही लोक संस्कृति की धरती है। मधुबनी में चित्रकला तो विश्वविख्यात है ही, यहां गायन और वादन की भी समृद्ध लोक परम्परा रही है। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से सभी विधाओं में योग्यतम प्रतिभागी चुने जाएंगे जो आगे चलकर राज्य और देश के स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे।

उन्होंने आयोजन को सफलता  करने के लिए सभी अधिकारियों और कलाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और मधुबनी को प्रगति के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

बताते चलें कि इस दौरान समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोकनृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य ( कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी), राष्ट्रीय गायन “एकल प्रस्तुति” (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन “एकल प्रस्तुति” (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंग), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता “एकल प्रस्तुति” (हिन्दी या अंग्रेजी) के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसमें सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए 12 सदस्यीय चयन समिति बनाई गई है। सभी चयनित सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

IMG 20241004 WA0025 जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने किया उद्घाटन उक्त अवसर पर जिले के पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार, उप निर्देशक जनसम्पर्क परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0 जावेद,जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं निर्वाचक मंडल में पंडित राम वृक्ष सिंह, रवि शंकर मिश्र, शिव नारायण मिश्र, नागेंद्र कुमार गौड़, किरण वर्मा, पूनम कुमारी अग्रवाल, जटाधर पासवान, आशा देवी, उर्मिला देवी, विभा दास, डी पी कर्ण, रमन प्रसाद सिंह, ऋषि वशिष्ठ शामिल थे। मंच का संचालन डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा किया गया।