बिहार

फ्लैश फ्लड की चेतावनी/पूर्वानुमान के आलोक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं अभियंताओं को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज 27 सितंबर 2024 को मधुबनी सहित पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी शिवहर मुजफ्फरपुर गोपालगंज सिवान आदि कई जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी किया है।

पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई फ्लैश फ्लड की चेतावनी के आलोक में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहते हुए पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिया है कि नदियों के जल स्तर पर नजर बनाए रखें, साथ ही तटबंधों की लगातार निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा है कि उक्त पूर्वानुमान अथवा चेतावनी के आलोक में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक तैयारी कर लें और पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहे।