बड़ी खबरेबिहार

महुलिया गांव समाजसेवी देव लाल यादव नहीं रहे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / लदनिया प्रखंड अंतर्गत महुलिया गांव निवासी एवं समाजसेवक देव लाल यादव का 16 .9 .2024 को निधन हो गया ,जिससे ग्रामीण और आसपास के लोगों में मायूसी छाया हुआ है।

वे लगभग 86 वर्ष के थे और परिवार भाई कारि यादव,रामविलास यादव,भतिजा मुख अग्नि रामकृष्ण यादव,हरेराम यादव,मोहन कुमार यादव,रंजन कुमार यादव,सरविद कुमार यादव,आदित्य कुमार,मयंग राज पूरे परिवार सहित ग्रामीणों ने शोकसंवेदना में मायूसी छाया हुआ है।