बड़ी खबरे

स्वतंत्रता दिवस पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर में हुआ ध्वजारोहण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने जयनगर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर सभी जवानों और अधिकारियों ने देशभक्ति और उत्साह के साथ भाग लिया।

IMG 20240815 WA0003 स्वतंत्रता दिवस पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर में हुआ ध्वजारोहणसमारोह का शुभारंभ सुबह 0900 बजे हुआ। 48वीं वाहिनी के  गोविन्द सिंह भंडारी कमांडेंट, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी जवानों को राष्ट्रगान के साथ सलामी दी। इस अवसर पर श्री गोविन्द सिंह भंडारी कमांडेंट ने अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी जवानों को देश की सुरक्षा और सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

मुख्य आकर्षण:

1. ध्वजारोहण: कमांडेंट द्वारा ध्वज फहराने की गरिमा और राष्ट्रगान का गान।
2. सलामी: सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को आकर्षक सलामी दी गई ।
3. सम्मान समारोह:उत्कृष्ट सेवा और बहादुरी के लिए जवानों को सम्मानित किया गया।

श्री गोविन्द सिंह भंडारी कमांडेंट ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई। हम सबका कर्तव्य है कि हम उनकी कुर्बानियों को न भूलें और देश की सेवा में सदैव तत्पर रहें।”

समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने देश की सुरक्षा और अखंडता की शपथ ली।