बड़ी खबरे

भारत के प्रधानमंत्री के संपत्ति का विवरण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक

कुल संपत्ति : 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है।
52,920 रुपए कैश।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दो खाते।
एक खाते में 73,304 रुपए।
दूसरे खाते में 7 हजार रुपए।
SBI में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए की F
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में 9 लाख 12 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट।
न कोई घर है न ही कोई जमीन।
4 सोने की अंगूठियां हैं जिसका वजन 45 ग्राम जिसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रु है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद गहना नहीं खरीदा, एक प्लॉट था उसे दान दिया, 17 साल में सात गुना हुई मोदी की संपत्ति l
लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की बताई है।हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री की कोई अचल संपत्ति नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मंगलवार को अपना नामांकन कर दिया। वाराणसी में पीएम के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत भाजपा और एनडीए के नेताओं ने भी शिरकत किया। पीएम ने वाराणसी से नामंकन दाखिल करने के बाद शपथ पत्र में अपनी संपत्तियों की जानकारी दी है। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में 51 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री के नाम कोई जमीन, घर, कार और अन्य वाहन नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। इनका कुल वजन 45 ग्राम है, जिनका कुल बाजार मूल्य 2,67,760 रुपये बताया गया है। 2019 और 2014 के चुनावी हलफनामे में भी प्रधानमंत्री ने अपने पास चार अंगूठियां होने का जिक्र किया है। 2019 में इसकी कीमत 1,13,800 रुपये थी। वहीं, 2014 में 1,35,000 रुपये थी। 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने इन अंगूठियों को जिक्र किया था। तब इनकी कुल कीमत 1,23,777 रुपये बताई गई थी।