लखीसराय चमघारा विराट कुश्ती दंगल के सर्वश्रेष्ठ विजेता बने चंद्रभान पहलवान
सौरभ कुमार
लखीसराय रामगढ़ चौक स्थित चमघारा गांव में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वृंदावन से समाधि बाबा , दद्दन पहलवान , दुलारचंद पहलवान , लट्टू पहलवान (चेवाड़ा अध्यक्ष) , मसूदन पहलवान , टुनटुन यादव (प्रमुख) , ब्रह्मदेव यादव (सिंहचक) , नीतीश मुखिया (खड़कवाड़ा) , राजीव कुमार पधारे | माननीय समाजसेवी सुखो यादव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल का नेतृत्व बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान ने किया ।
कुश्ती दंगल में व्यवस्थापक के तौर पर पंचायत समिति सदस्य विजय यादव , अशोक जी , सीताराम यादव एवं स्वागतकरता में ललन यादव रहें | हजारों की संख्या में दंगल देखने आए लोगों के लिए पुलिस बल की भी अच्छी व्यवस्था रही | बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान ने कहा कि इस कुश्ती दंगल में बिहार , उत्तर प्रदेश , झारखंड , बंगाल , हरियाणा , दिल्ली ,पंजाब के अलावा देश-विदेश से कई नामी महिला एवं पुरुष पहलवान अपनी कुश्ती का दमखम दिखाने के लिए अखाड़ा में पहुंचे | फाइनल कुश्ती दंगल नेपाल के बादल थापा तथा बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान के बीच हुआ जिसमें चंद्रभान पहलवान सभी पांच राज्यों के पहलवानों को हराते हुए सर्वश्रेष्ठ विजेता के रूप में अपनी पहचान बनाई | प्रथम विजेता के रूप में बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान को कमेटी की तरफ से लाखों का पुरस्कार एवं समाधि बाबा की तरफ से गदा से सम्मानित किया गया ।

