एक महिला जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं लगभग 65 वर्ष के अपने घर से निकल गए हैं यदि मिले तो मो o 910 2853 102 व 62 9329 3453
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के रोआहि गांव में सुगावती देवी लगभग 65 वर्ष वे दिनांक 3 /8/ 2023 को अपने घर से बाहर निकली और अपने घर नहीं पहुंचने पर घरवाले परेशान ।

परिजनों का कहना है कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और अपने घर से खेत के तरफ निकले थे। लेकिन आज तक नहीं लौटे जिसको लेकर परिजनों में काफी चिंता का विषय बना हुआ है ।यदि लोगों को नजर पड़े तो इस मोबाइल नंबर 910 2853 102 व 62 9329 3453 पर संपर्क कर सूचना दें, जिससे परिजनों को चैन मिल सके।

