बिहार

एक महिला जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं लगभग 65 वर्ष के अपने घर से निकल गए हैं यदि मिले तो मो o 910 2853 102 व 62 9329 3453

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के रोआहि गांव में सुगावती देवी लगभग 65 वर्ष वे दिनांक 3 /8/ 2023 को अपने घर से बाहर निकली और अपने घर नहीं पहुंचने पर घरवाले परेशान ।

IMG 20230806 WA0000 एक महिला जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं लगभग 65 वर्ष के अपने घर से निकल गए हैं यदि मिले तो मो o 910 2853 102 व 62 9329 3453

 

परिजनों का कहना है कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और अपने घर से खेत के तरफ निकले थे। लेकिन आज तक नहीं लौटे जिसको लेकर परिजनों में काफी चिंता का विषय बना हुआ है ।यदि लोगों को नजर पड़े तो इस मोबाइल नंबर 910 2853 102 व 62 9329 3453 पर संपर्क कर सूचना दें, जिससे परिजनों को  चैन मिल सके।