बड़ी खबरे

स्कूल में फायरिंग करने वाले अपराधी गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्टर-प्रमोद कुमार यादव,सुपौल

सालडी अमर केश पुलिस अधीक्षक, सुपौल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो अपराधी कांडों का किया उदभेदन जिसमें, प्रतापगंज थाना के एस भी के बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक मिथलेश कुमार पिता लक्ष्मी मरवैत विद्यालय परिसर में जान से मारने प्रदेश अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली फायरिंग की घटनाओं की गई घटना की सूचना पाते हैं ।स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रतापगंज चना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा अनुसंधान किया इस प्रकार दिनदहाड़े विद्यालय परिसर में गोलीबारी की घटना घटित होने के उपरांत डॉक्टरों द्वारा विलंब पंकज कुमार मिश्र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिलपुर कितने विशेष टीम के अधिकारियों की गिरफ्तारी सख्त निर्देश दिया गया । जिसमे दो अपराधी सिकंदर कुमार पिता जयनारायण मेहता रामनगर भरना वार्ड नं 09 थाना नवहट्टा आशु कुमार पिता योगेंद्र मेहता साकिन कोपा थाना सोनवर्षा जिला सहरसा को गिरफ्तार किया गया। घर पर चला दरार यूनिवर्सिटी इन कार्यक्रमों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया था यह भी बताया कि उनके दोस्त रिश्तेदार वेतन वेतन पिता महेंद्र मेहता की व्यवस्था में कर देना जिला के पूर्व शिक्षक मिथिलेश के दूर के रिश्तेदार हैं कि हम लोगों को शिक्षा को जान से मारना है तो भेजा गया था यह लोग घटना से एक दिन पूर्व लेकर गए और वहां रात भर तो मरने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ प्रतापगंज स्कूल पर आए और घटना को करीत किया प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है।