बिहार

बिहार के लोकसभा के चालिसो सीट पर महागठबंधन की जीत तय : रीत लाल यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

बिहटा / राष्ट्रीय जनता दल के बुथ स्तरीय कमेटी का भब्य सम्मेलन श्रीराम पुर सूर्य नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी। जिसका भव्य का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर दानापुर के राजद विधायक रीत लाल यादव ने की जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी ने तथा संचालन राजद नेता मोनु खान ने की समारोह को सम्बोधित करते हुए राजद विधायक रीत लाल यादव ने लोकसभा चुनाव लडने का विगुल फुकते हुए केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर जनविरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के गलत जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता महंगाई की मार झेल रहा है ।जिससे लोगो को अपना घर परिवार चलाना दूभर हो गया है। बाजारों में फूटकर महंगाई निरंतर बढती जा रही है। बाजार में खाध पदार्थ और अन्य जरूरत की समानो के दामों में कोई गिरावट नहीं होने से लोग श्राहि श्राहिमाम कर रहे हैं ।

उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का अपील करते हुए कहा कि राज्य के महागठबंधन की सरकार केन्द्र के एनडीए सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कोई कसर छोड़ नहीं रही है। इसके लिए राजद के नेता View उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं एवं वेरोजगारो को रोजगार देने का वादा किया था वे युवाओं को रोजगार देने के लिए मिशन पर जुटे हुए हैं।

IMG 20230122 WA0144 बिहार के लोकसभा के चालिसो सीट पर महागठबंधन की जीत तय : रीत लाल यादवउन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों द्बारा उत्पादित आनाज को दोगुना राशि देने का वादा किया था। जिससे किसानों के बीच आशा जगी थी की हमे आनाज का उचित मूल्य मिलेगा लेकिन आज तक किसानों के आनाज पर दोगुना कीमत नहीं मिला उलटे किसानों को फसल में खाद डालने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। उनहे उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल रहा जिससे किसान उच्च दामों पर खाद, बीज खरीदने पर विवश है जहाँ तक पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का चुनाव लड़ने की बात है अगर राज्यसभा मीसा भारती यहाँ से चुनाव नहीं लडती है तो हमारी दावेदारी मजबूत होगी और बिहार के सभी 40 सीट महागठबंधन के खाते में जायेगी इसके लिए आप लोग तैयार हो जाये। नगर परिषद् बिहटा के मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गाँव के गरीबों, शोषितों, एवं अल्पसंख्यकों के महिलाओं के आंखों में झांककर उनकी असहनीय पीडा को देखी थी जिसका परिणाम निकला की उन्होंने महिला सशक्तिकरण को आगे बढाया हम सभी महिलाओं से आग्रह करती हूँ कि आप राज्य में महागठबंधन की सरकार को मजबूती प्रदान कर केन्द्र की एनडीए सरकार को उखाड़ फेके और तेजस्वी यादव की सरकार बनाने में सहयोग करे! अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी ने कहा कि लोकतंत्र में दो व्यक्तियों के बीच भिन्न भिन्न विचार हो सकता है।

लेकिन हमारी पार्टी का विचारधारा एक है और समान हितों के लिए आपको एक जुट होना होगा हमारी पार्टी समाजिक न्याय में विश्वास रखने वाली पार्टी है गरीबों, दलितों, बंचितो एवं अल्पसंख्यकों को सम्मान भाव से देखते हुए ए टू जेड को पार्टी में भागीदारी देकर उत्थान कर रही है ।इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच आने की जरूरत है।

युवा नेता अशोक कुमार ने कहा कि राजद के वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रत्येक बुथ पर 25 सदस्यीय कार्यकर्ता एवं राजद के सभी प्रकोष्ठों के कमेटी का मूर्त रुप देकर ही भाजपा से लडाई लड सकते हैं उपस्थित लोगों में उप प्रमुख वरुण कुमार, प्रो ब्रजेश कुमार यादव, युवा नेता मुकेश यादव , अशोक कुमार, योगेन्द्र यादव, विनोद मुखिया, बृजा पंडित , जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, नरेंद्र कुमार, शंकेश यादव, सतेन्द्र यादव, राम प्रयाग प्रखर वक्ता वकिल यादव नन्हे यादव इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।