बकुआ घाट में स्नान करने गए तीन बच्चों डूबे
मधुबनी मधेपुर/मधर प्रखंड के बकुआ घाट में स्नान करने गए तीन बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। जिला आपदा प्रबंधन शाखा की देख-रेख में एसडीआरएफ की 8 सदस्यीय बचाव दल कल से ही बच्चों के शव को ढूढ़ने में लगा हुआ है। आज सुबह से ही पुनः बचाव दल ने खोज शुरू कर दिया है,जो आज संध्या तक चली। सीओ मधेपुर एवं थानाध्यक्ष भेजा थाना आज पूरे दिन घटना स्थल पर कैम्प किये हुए थे। घटना स्थल से आठ-दस किलोमीटर तक बचाव दल ने खोज किया है,परंतु आज भी सफलता नही मिली। गौरतलब हो कि वर्तमान में कोशी नदी में करेंट काफी तेज है। आस-पास के गाँवो को भी सूचना दी गई है ताकि अगर नदी में शव बहता दिखे तो ख़बर कर सके।
जिला प्रशासन ने भी घटना स्थल के आस -पास के लोगो से अपील किया है कि अगर नदी में शव तैरता हुआ दिखे तो जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0672-222576 या अंचल अधिकारी मधेपुर के मोबाइल नंबर 8544412653 पर सूचना दे सकते है। कल गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन भी बचाव दल द्वारा खोज जारी रहेगा। उप विकास आयुक्त विशाल राज स्वयं बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिला प्रशासन ने डूबने की घटनाओं को लेकर लोगो से सावधानी बरतने का अपील किया है।